❝ Shayari on Beautiful Lips in Hindi ❞
आज बारिश मे तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हे अपने होंठों से उठाना है!
चूम लूँ तेरे होंठों को दिल की ये ख्वाइश है ,
बात ये मेरी नहीं दिल की फ़रमाईश है
तुम्हारे लबों की साजिश तो देखो,
बिन छुए मुझे मदहोश करती है..
❝ Kiss Shayari Hindi me ❞
अपने होठों से चूम लूं आंखें तेरी,
बन जाऊं तेरा दिल,
महसूस करूं सांसे तेरी!तेरे होठों को चूमा तो एहसास हुआ,
की एक पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए।होठों से तुम्हें आज छु लू इस तरह,
और डूब के प्यार के नशे में तुमसे इजहार कर लूं,
सिमट जाओ आज की तेरी बाँहों में सनम,
और सारी हसरतें आज पूरी कर लूं।
उनके होठों को देखा जब एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज कितने नशीले होंगे जो इनसे होकर गुजरते हैं।
We hope you have enjoyed reading these Kissing Shayari for Girlfriend. If you like our Shayari then feel free to share it with your girlfriend.
Read also: