❝ Kiss Shayari in Hindi for Girlfriend ❞
यादों में आपके तन्हा बैठे हैं
आपके बिना लबों की हंसी गँवा बैठे हैं
आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं
हमारा मशवरा है हर किसी को
कि नफरत बेच कर लाएं मोहब्बत
मुझे हाथों को उन के चूमना है
वो खुश हैं कि जो जो पाएँ मोहब्बत
वो मुझ से दूर था बरसों से लेकिन
नजर से दूर वो सूरत कहाँ थी
मुझे बस उस का लहजा चूमना था
सिवा उस के कोई हाजत कहाँ थी
बारिश में तेरे संग नहाना है,
ऐसा ये सपना कितना सुहाना है,
अगर गिरे पानी की बुँदे, तेरे होठों पर…
अपने होठों से उन्हें पी जाना है।।
बूंद-बूंद करके तुम
मुझमे समा रही हो,
जैसे बड़े अरसे बाद
जमीन को बारिश नशीब हुई हो॥
चूम लूँ तेरे होठों को,
दिल की ख्वाहिश है!
ये मैं नहीं कहता,
ऐसी दिल की फरमाहिश है!!